महिलाओं को समर्पित है अंग्रेजी मीडियम का 'कुड़ी नू नचने दे...', प्रमोट करने साथ आईं आठ टॉप एक्ट्रेस

इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ 13 मार्च को रिलीज होने वाली है। जिसमें महिलाओं के सपनों को उड़ान देने का मैसेज देने वाले सॉन्ग कुड़ी नू नचने दे.. को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड की टॉप आठ टॉप एक्ट्रेसेज साथ आई हैं। जिनमें कटरीना कैफ, आलिया भट्‌ट, अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, किआरा आडवाणी, कृति सेनन और खुद फिल्म की एक्ट्रेस राधिका मदान शामिल हैं।


इरफान के लिए साथ आईं एक्ट्रेस : इरफान बीमारी और उसके इलाज के चलते प्रमोशन नहीं कर पा रहे हैं। उनके सम्मान के लिए भी ये आठ एक्ट्रेसे सामने आई हैं। इन सबको साथ लाने का आइडिया प्रोड्यूसर होमी अदजानिया का था। इस गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसे विशाल ददलानी ने गाया है।


इस बारे में फिल्म के निर्माता दिनेश विजन कहते हैं- बॉलीवुड महज इंडस्ट्री नहीं है। इस तरह के सहयोगी रवैए इसे बेहतर स्थान बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह हमें और हम जैसों को अधिक समर्थन और एक-दूसरे के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।’


गाने से जुड़ने की वजहों के बारे में यह बता रहीं एक्ट्रेसेस



  1. यह गाना हर लड़की की आवाज है। जो कहती है - हमें बस हमारे जैसा रहने दो, जिंदगी का अपने तरीके से लुत्फ उठाने दो। - किआरा आडवाणी

  2. जब होमी ने मुझे गाना भेजा था तब यह लूप पर था और अब भी है। यह गाना सभी को सुपर हैप्पी करने वाला है। - अनुष्का शर्मा

  3. एक लड़की के पंखों को न काटो। उन्हें ऊंची उड़ान भरने दो। देखो वह दुनिया को एक जादुई जगह बना देगी। - राधिका मदान

  4. मुझे यह गीत बहुत पसंद है और इसने मुझे और ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया। इसके बोल बड़े ही सार्थक है। -आलिया भट्ट

  5. इरफान और होमी मेरे पसंदीदा लोगों में से हैं इसलिए जब उन्होंने मुझे फोन किया तो मैं तुरंत तैयार हो गई। जब हम किसी के लिए कुछ कर सकते हैं, तो हमें जरूर करना चाहिए। इंडस्ट्री का मिजाज ऐसा ही होना चाहिए। - कटरीना कैफ

  6. इरफान ने हम सभी को बहुत कुछ दिया है और हम उन्हें जल्द बेहतर हेल्थ के साथ वापस देखना चाहते हैं। फिल्म में उन्होंने ऐसे फादर की भूमिका निभाई है जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जाते हैं।


Popular posts
चंपारण में फंसे हैं गुजरात से आए 94 श्रद्धालु, सीएम की पत्नी ने कराया भोजन, मास्क और दवाइयों का इंतजाम
नवा रायपुर के 150 खाली फ्लैटों में बनाया जाएगा क्वरैंटाइन सेंटर, पूरे परिसर को किया जा रहा सैनिटाइज
खाली समय में ताहिरा ने पहली बार की कुकिंग, कहा- '21 दिन बाद हम सबके पास एक अलग करियर चॉइस होगी'
लॉकडाउन पर कार्तिक आर्यन ने शेयर किया मीम, लिखा- 'मोदी जी लोग ऐसे नहीं मानेंगे, ये चाहते हैं 21 दिन में पैसा डबल'
कई प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों ने मांगी मदद, अन्य राज्यों के लिए पैदल ही निकले, सरकार ने जारी की हेल्पलाइन
Image